MP Board Class 10th Exam 2025 : मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरु, लाखों स्टूडेंट्स होंगे शामिल

MP Board Class 10th Exam 2025 : मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरु, लाखों स्टूडेंट्स होंगे शामिल

MP Board Class 10th Exam 2025: मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय के पेपर से होगी.परीक्षा तय गाइडलाइन के अनुसार आयोजित की जा रही है. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है. प्रदेश में लाखों छात्र परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे. इसे लेकर एमपी बोर्ड की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

MPBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

  • छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना महत्वपूर्ण है।
  • स्टूडेंट्स परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • इसके बाद छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे क्योंकि केंद्र के गेट रात 8:45 बजे बंद कर दिए जाएंगे।
  • सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ स्कूल आईडी कार्ड भी लेकर जाएं।
  • परीक्षा पुस्तिकाएं छात्रों को सुबह 8:50 बजे दी जाएंगी, जबकि प्रश्नपत्र 8:55 बजे दिए जाएंगे।
  • छात्रों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं लाना चाहिए, इनकी अनुमति नहीं है।

Related Articles