भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार यानी आज एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। शाह सतना जिले के चित्रकूट में राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह 2.45 चित्रकूट पहुंचेंगे। अमित शाह शाम 4.20 बजे चित्रकूट से खजुराहो रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू भी शामिल होंगे। गृहमंत्री अमित शाह 2 दिन के अंदर दूसरी बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
दरअसल, राष्ट्रऋषि और भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में 25 से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज इस कार्यक्रम का समापन होगा। अंतिम दिन राष्ट्रीय विचार गोष्ठी में गृहमंत्री शाह शामिल होंगे।
बता दें कि यह कार्यक्रम विंध्य के नजरिए से अहम माना जा रहा है। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी व्यापक इंतजाम करने की योजना बनाई, इसके लिए चित्रकूट को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है, गृह मंत्री की यात्रा के मद्देनजर 5 आईपीएस सहित करीब 600 सौ जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। साथ मे अन्य व्यवस्थाओं के लिए 15 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।