नशे की हालत में परीक्षा देने पहुंची 12वीं की छात्राएं, विद्यालय प्रशासन हैरान

नशे की हालत में परीक्षा देने पहुंची 12वीं की छात्राएं, विद्यालय प्रशासन हैरान

24 फरवरी से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. इन परीक्षाओं में फिरोजाबाद जनपद के 74000 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं.सोमवार से शुरू हुई परीक्षाओं में इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली की परीक्षा में फिरोजाबाद के डीएवी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची 2 छात्राओं को देखकर कॉलेज के बाहर चेकिंग कर रहे पुलिस स्टाफ और विद्यालय प्रबंधन के होश उड़ गए.

फिरोजाबाद के डीएवी इंटर कॉलेज कि यह दोनों छात्राएं शराब के नशे में परीक्षाएं देने पहुंची थी. कॉलेज के गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी कर रही महिला पुलिसकर्मियों ने जब छात्राओं की तलाशी ली तो उनके मुंह से शराब की दुर्गंध महसूस हुई. उसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को छोड़ने आए युवकों और छात्राओं से पूछताछ शुरू कर दी.

पुलिस ने क्या बोला?
पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में पहुंची छात्रों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की है, किसी पार्टी में उन्होंने शराब का सेवन किया है. डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि 24 फरवरी को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा थी, इसी परीक्षा को देने यह छात्राएं आई थी. दोनों ही छात्राएं नशे में थी.

विद्यालय प्रधानाचार्य के मुताबिक यह दोनों छात्राएं जो युवकों के साथ बाइक पर आई थी, कॉलेज से थोड़ी दूर युवकों ने छोड़ा तो यह लड़खड़ाने लगी. युवक इन्हें गेट तक छोड़ने आए. यहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्राओं की स्थिति देख दोनों युवकों को भी बैठा लिया. गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इ्नसे पूछताछ शुरू की तो उन्होंने पहले अपने हिंदू नाम बताएं. लेकिन बाद में पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर इनकी असलियत सामने आ गई.


Related Articles