Bihar Police SI Bharti बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन bpssc.bihar.gov.in पर जाकर करना होगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 है. अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एक्साइज सब इंस्पेक्टर (अवर निरीक्षक मद्य निषेध) पदों पर नियुक्ति होगी. चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल 6 के अनुसार दिया जाएगा.
एक्साइज सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन शुल्क बिहार राज्य के मूल निवासी ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, EWS, अनारक्षित वर्ग और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये है. बिहार के मूल निवासी एससी/एसटी वर्ग के सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को 1 अगस्त 2024 तक ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा पास की होनी चाहिए. इस पद के लिए उम्र सीमा 20 से 37 साल है. महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.