उत्तर प्रदेश के 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक जरूरी खबर है। 24 फरवरी को प्रयागराज जिले में होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं महाकुंभ के चलते स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं अब 9 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएंगी। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के शिफ्ट और समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। परीक्षाएं उसी शिफ्ट में होंगी, जिसमें पहले निर्धारित थीं।
UP Board Exam Date Change जारी अधिसूचना के मुताबिक 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि तक महाकुंभ में होने वाली श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और यातायात प्रबंधों के मद्देनजर प्रयागराज में 24 फरवरी 2025 को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन 9 मार्च को किया जाएगा। 24 फरवरी को दो शिफ्टों यानी सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होनी थी। 10वीं की हिंदी प्रारंभिक व प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की सैन्य विज्ञान व हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी। हालांकि अब इन्हें अब स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि पूरे राज्य में यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलने वाला है। 10वीं और 12वीं की ये परीक्षाएं दो पाली में होंगी। पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में देपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) ने गुरुवार को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के हिंदी और विज्ञान विषयों की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया। ये फैसला तब लिया गया जब इन विषयों के पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गए। JAC के एक अधिकारी के अनुसार, हिंदी परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि विज्ञान परीक्षा 20 फरवरी को होने वाली थी।