Sai Cabinet Meeting: बजट सत्र से पहले साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, किसानों और युवाओं के लिए लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Sai Cabinet Meeting: बजट सत्र से पहले साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, किसानों और युवाओं के लिए लिया जा सकता है बड़ा फैसला

रायपुरः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में साढ़े 11 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। विधानसभा के बजट सत्र से पहले हो रहे इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। इस दौरान विधानसभा का बजट सत्र पर चर्चा हो सकती है। साथ ही सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर भी मंथन किया जा सकता है बैठक में नई भर्तियों, प्रदेश में किसानों से जुड़ी नई योजनाएं, माइनिंग फंड के प्रयोग, जलापूर्ति की योजनाओं से जुड़े मसलों पर फैसला लिया जा सकता है।

सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 21 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी। विष्णुदेव साय सरकार इस सत्र में अपना दूसरा बजट पेश करेगी। सत्र के दौरान 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले 9 फरवरी 2024 को पहला बजट पेश किया गया था। बजट सत्र की तैयारी को लेकर सीएम साय सभी विभागों की बैठकें ले रहे हैं। बजट सत्र में 2 हजार से ज्यादा सवाल लगाए गए है।

जनवरी में साय कैबिनेट के बड़े फैसले:

  • धान किसानों को अंतर की राशि की घोषणा
  • HV श्रेणी के उद्योगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान
  • कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि
  • छात्र स्किल प्रोग्राम (एसएसपी) के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू करने का निर्णय
  • नवा रायपुर अटल नगर में स्वास्थ्य सेवाओं के​ लिए श्री सत्य सांई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट को 5 एकड़ भूमि निशुल्क देने का फैसला
  • नवा रायपुर अटल नगर में आर्ट ऑफ लीविंग सेंटर की स्थापना के लिए 40 एकड़ जमीन रियायती दर पर देने का निर्णय
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अंतर्गत 1 लाख 32 हजार हितग्राहियों को कुल अनुदान राशि 3938.80 करोड़ रुपये
  • भूमि क्रय नीति 2017 में संशोधन का फैसला
  • रेडी टू ईट निर्माण का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय

Related Articles