AFG vs SA Champions Trophy 2025 : साउथ अफ्रीका की तूफानी बल्लेबाजी, रिकल्टन के शतक की वजह से अफगानिस्तान को मिला 316 का टारगेट

AFG vs SA Champions Trophy 2025 : साउथ अफ्रीका की तूफानी बल्लेबाजी, रिकल्टन के शतक की वजह से अफगानिस्तान को मिला 316 का टारगेट

Champions Trophy, 2025: जारी चैंपियंस ट्राॅफी का तीसरा मैच आज 21 फरवरी को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 315 रन बनाए हैं।

तो वहीं, टीम को यहां तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन ने अहम भूमिका निभाई। वनडे करियर और चैंपियंस ट्राॅफी में यह उनका पहला शतक था। मुकाबले में उन्होंने 106 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली।

अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्राॅफी मैच, पहली पारी का हाल
मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 315 रन बनाए।

हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को टोनी डी जोर्जी (11) के रूप में पहला झटका 28 रनों के कुल स्कोर पर लगा, लेकिन इसके बाद कप्तान तेंबा बावुमा (58) और रियान रिकल्टन (103) के बीच दूसरे विकेट के लिए 129 रनों का साझेदारी हुई, जिससे टीम 300+ स्कोर बनाने में सफल रही।

रिकल्टन के शतक के अलावा रासी वान डर दुसों ने 52 और एडेन मार्करम ने 52* रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने 14 और मार्को यान्सेन गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

दूसरी ओर, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो उनकी ओर से बेहद ही साधारण गेंदबाजी देखने को मिली। हालांकि, टीम को पहला विकेट छठे ओवर में ही मिल गया था, लेकिन इसके बाद लगातार अंतराल पर अफगानी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सके, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने एक मजबूत लक्ष्य अफगानी टीम के सामने रखा। टीम के लिए मोहम्मद नबी को 2 और फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला।


Related Articles