IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार झेलनी पड़ी। मेजबान 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.2 ओवरों में 260 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान अब अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में खेलने वाली है। इस मैच से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है।

फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की दूसरी ही गेंद पर फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। इसके बाद जब वह बैटिंग करने के लिए मैदान पर आए थे, तो थोड़े असहज दिखे, जिसके कारण टीम की चिंता बढ़ गई है।

रिजवान ने दिया बड़ा अपडेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान से फखर जमान की इंजरी की गंभीरता को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह निश्चित नहीं है, क्योंकि वह दर्द में हैं। और उनके स्कैन का रिजल्ट भी अभी नहीं आया है।

ओपनिंग करने नहीं उतरे थे फखर जमान
आपको बता दें, फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ओपनिंग करने नहीं उतरे थे, जिसके पीछे का कारण उनकी चोट बिल्कुल नहीं थी। दरअसल, पहली पारी की दूसरी गेंद पर चोटिल होने के बाद वह 33वें ओवर के बाद फील्ड पर वापस से उतरे थे।

आईसीसी के नियम के अनुसार, कोई खिलाड़ी तय समय से अधिक देर तक मैदान से बाहर रहता है, तो बैटिंग के दौरान भी उसे कुछ समय के लिए फील्ड से बाहर रहना पड़ता है। इसीलिए फखर जमान 25 मिनट बाद ही बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर सकते थे और बाबर आजम और सऊद शकील ने पारी की शुरुआत की थी।

सऊद शकील ओपनिंग करते हुए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, वह 19 गेंदों में मात्र 6 रन बना पाए। वहीं, फखर जमान 41 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेल माइकल ब्रेसवेल के हाथों आउट हुए थे।


Related Articles