Milind Rege Passes Away : नहीं रहे मुंबई के पूर्व कप्तान, भारतीय क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर

Milind Rege Passes Away : नहीं रहे मुंबई के पूर्व कप्तान, भारतीय क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर

मुंबई के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता मिलिंद रेगे (Milind Rege) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पिछले रविवार को 76 साल के हुए रेगे को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह करीब 6 बजे उनका निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं.

ऑलराउंडर के रूप में खेलने वाले रेगे को 26 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन वह क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे और रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी भी की.

उन्होंने 1966-67 और 1977-78 के बीच 52 प्रथम श्रेणी मैच खेले और अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी गेंदबाजी से 126 विकेट निकाले. उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया और 23.56 की औसत से 1,532 रन बनाए.

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बचपन के दोस्त रेगे ने गावस्कर के साथ ही स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की और दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब में उनके साथ खेला.

मुंबई और घरेलू क्रिकेट में सबसे सम्मानित व्यक्तियों में से एक के रूप में रेगे ने अपने करियर के दौरान कई भूमिकाएं निभाईं और क्रिकेट सलाहकार के रूप में मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) से भी जुड़े रहे.

नागपुर में विदर्भ के खिलाफ अपना रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेल रही मुंबई की क्रिकेट टीम रेगे के सम्मान में तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी.

एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने एक बयान में कहा, ‘मिलिंद रेगे सर के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मुंबई क्रिकेट के दिग्गज. एक खिलाड़ी, चयनकर्ता और मार्गदर्शक (मेंटर) के रूप में उनका योगदान अमूल्य था.’

उन्होंने कहा, ‘उनके मार्गदर्शन ने क्रिकेटरों की पीढ़ियों को आकार दिया और उनकी विरासत को हमेशा संजोया जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.’


Related Articles