बॉबी देओल की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘आश्रम 3- पार्ट 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसके साथ ही अमेजन एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है। ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि इस बार पम्मी, बाबा निराला और भोपा के बीच दूरियां पैद करेगी। वह बदले की आग में जलेगी और ये आग बाबा निराला की कहानी को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर देगी।
कब रिलीज होगी बॉबी देओल की वेब सीरीज?
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर पोस्ट कर सीरीज की रिलीज डेट भी बताई है। अमेजन एमएक्स प्लेयर ने लिखा, ‘आपके सब्र का लड्डू आ रहा है 27 फरवरी को। ये सीरीज अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी और वो भी बिल्कुल फ्री।’