New Delhi Station Stampede Update: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 11 महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल थे। जानकारी के मुताबिक प्लैटफॉर्म अचानक इतनी भीड़ बढ़ की कई लोग दब गए। बाद में कई लोगों के शव लोगों की भीड़ में से निकाले गए। इस बीच जि लोगों की मौत हुई उनमें से पांच लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक इन पांचों की मौत ट्रॉमेटिक ऐस्पिफिक्सया (Traumatic Asphyxia) के चलते हुई है।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुए पांच शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि सभी की मौत ट्रॉमेटिक ऐस्पिफिक्सया की वजह से हुई है। ट्रॉमेटिक एक्सफेसिया ऐसी स्थिति है जब किसी की छाती या पेट के ऊपरी हिस्से में जरूरत से ज्यादा दबाव की वजह से ऑक्सीजन या ब्लड सप्लाई रुक जाती है।