ग्वालियर: Gwalior News मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही मां की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। किडनैपरों पर आईजी ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बदमाश डर के कारण मुरैना के काजी बसाई गांव में ईंट भट्टे पर बच्चे को छोड़कर भाग निकले। बच्चे को सकुलशल बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलने पर आईजी अरविंद सक्सेना और डीआईजी अमित सांघी मौके पर रवाना हो गए हैं।
Gwalior News सुबह सुबह अपहरण की वारदात से हंगामा मच गया। कॉलोनी के लोग और व्यापारी इकट्ठा हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंलागा। सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई। पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए अलग-अलग टीम लगाकर घेराबंदी शुरू कर दी। आईजी अरविंद सक्सेना ने बदमाशों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। इस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों के साथ-साथ व्यापारियों में भी आक्रोश है।
व्यापारियों ने आज मुरार क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया है। साथ ही पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द आरोपी नहीं पकड़े गए तो सभी व्यापारी उग्र आंदोलन करेंगे। पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और बदमाशों के भागने वाले रूटों पर लगे कैमरे को खांगाल कर बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया है। बच्चे के पिता राहुल गुप्ता ने बताया कि सुबह उनकी पत्नी आरती गुप्ता अपने 6 साल के बेटे शिवाय गुप्ता को स्कूल छोड़ने के लिए घर से बाहर निकली थी और स्कूल की गाड़ी का आने का इंतजार कर रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और घटना को अंजाम दिया।