IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान कौन होगा? इस सवाल से पर्दा अब उठ चुका है. विराट कोहली कप्तानी करेंगे या कोई और उसका जवाब अब मिल चुका है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL के अगले सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. IPL 2025 में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान होंगे.
RCB के 8वें कप्तान बने रजत पाटीदार
RCB की कमान संभालने वाले रजत पाटीदार 8वें खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डैनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नाम इस टीम की कमान संभाल चुके हैं. वो RCB की कमान संभालने वाले राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और विराट कोहली के बाद चौथे भारतीय होंगे.RCB का कप्तान बनाए जाने के बाद रजत पाटीदार को विराट कोहली ने मुबारकबाद भी दी है.
Read More : आईपीएल 2025 के 10 कैप्टन! RCB, KKR और DC की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार
पाटीदार बने कप्तान, विराट क्यों नहीं?
IPL 2025 को लेकर हालांकि पहले से कयास ये लगाए जा रहे थे कि RCB की कप्तानी की बागडोर एक बार फिर से विराट कोहली के हाथों में आएगी. लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने पुराने की जगह नए चेहरे को कप्तान बनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. रजत पाटीदार को कप्तान के तौर पर चुने जाने की एक वजह घरेलू क्रिकेट में बतौर कप्तान किया उनका परफॉर्मेन्स भी है.
घरेलू क्रिकेट में बतौर कप्तान रजत का अच्छा रिकॉर्ड
रजत पाटीदार ने T20 में अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश की 16 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 12 मैच उन्होंने जीते हैं. यानी उनकी जीत का प्रतिशत 75 का रहा है. रजत की ही कप्तानी में मध्यप्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में पहुंची थी. मध्य प्रदेश की इस सफलता में पाटीदार की कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी का भी बड़ा रोल था.
Read More : टीम इंडिया को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
IPL में RCB का प्रदर्शन
IPL में RCB के प्रदर्शन की बात करें तो ये लीग की उन टीमों में है, जिसने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL के 17 सीजन में 9 बार प्लेऑफ में पहुंची, जिसमें से 3 बार वो फाइनल तक पहुंची. लेकिन, कभी खिताब नहीं जीत सकी. RCB ने साल 2009, 2011 और 2016 में IPL का फाइनल खेला था. IPL में RCB चौथी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हैं. उसने अब तक कुल 123 मैच जीते है.
साफ है अपने नए कप्तान यानी रजत पाटीदार से RCB की यही तमन्ना होगी कि टीम का खिताब जीतने का जो सपना अब तक पूरा नहीं हुआ है, उस सपने को साकार करने की उम्मीदों पर वो खरे उतरें.