Sai Cabinet in Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्नान के लिए साय सरकार के मंत्री, सीएम, BJP सांसद समेत कांग्रेस के ये दिग्गज प्रयागराज के लिए हुए रवाना

Sai Cabinet in Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्नान के लिए साय सरकार के मंत्री, सीएम, BJP सांसद समेत कांग्रेस के ये दिग्गज प्रयागराज के लिए हुए रवाना

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूरी कैबिनेट, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, राज्यपाल रमेन डेका सहित कई विधायक महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए हैं. सभी नेता अपनी पत्नी और परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे हैं. वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे और प्रदेश की सुख समृद्धि और जनकल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे.

विष्णुदेव साय का प्रयागराज दौरा : सीएम साय सुबह 8:25 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना हुए. 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान और पूजा अर्चना करेंगे.

रायपुर रवाना होने से पहले सीएम साय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर चर्चा की. उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, गवर्नर, सांसद और विधायक महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और वहां के विधानसभा अध्यक्ष का आमंत्रण मिला था. महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन लगाए हैं. जहां प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है.

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा सभी पक्ष विपक्ष के नेता महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. 144 साल बाद ऐसा संयोग आया है. भगवान भोले और मां गंगा की कृपा हमेशा छत्तीसगढ़ पर बनी हुई है. उनकी कृपा से प्रदेश में हमेशा धन धान्य भरा हुआ है.

रमन सिंह ने कहा जिनकी तकदीर में लिखा होता है उन्हीं को 144 साल में आए महाकुंभ में स्नान करने का मौका मिलता है, जिनकी तकदीर में नहीं है वह खारून में भी स्नान कर सकते हैं.

महाकुंभ स्नान के बाद सीएम साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 6:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीएम लगातार श्रद्धालुओं से महाकुंभ जाने के लिए कह रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए वहां की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी बता रहे हैं.


Related Articles