छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार बदल रहा है और तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के बावजूद, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. न्यूनतम तापमान में अधिक परिवर्तन नहीं देखा जा रहा, लेकिन अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी बढ़ने लगी है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव की संभावना जताई जा रही है.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. हालांकि, इसका प्रत्यक्ष प्रभाव प्रदेश में अधिक नहीं दिख रहा है, जिससे मौसम शुष्क बना हुआ है.
तापमान में लगातार बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर जारी है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण वृद्धि नहीं देखी गई है, लेकिन अधिकतम तापमान लगातार ऊपर जा रहा है.
सुकमा सबसे गर्म, सरगुजा सबसे ठंडा
11 फरवरी को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सुकमा में दर्ज किया गया, जहां तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं, सरगुजा में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा.
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 12 फरवरी को भी प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई बड़ी वृद्धि होने की संभावना नहीं है. मौसम का यह मिजाज अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.
छत्तीसगढ़ में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 12 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. बस्तर संभाग में अधिकतम 36-37°C और न्यूनतम 13-15°C, सरगुजा संभाग में अधिकतम 30-32°C और न्यूनतम 9-11°C, दुर्ग संभाग में अधिकतम 33-35°C और न्यूनतम 14-16°C, रायपुर संभाग में अधिकतम 34-36°C और न्यूनतम 15-17°C, जबकि बिलासपुर संभाग में अधिकतम 32-34°C और न्यूनतम 12-14°C रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि जारी रह सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.