फैन ने संजय दत्त के नाम छोड़ी थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी, संजू ने लेने से का इनकार

फैन ने संजय दत्त के नाम छोड़ी थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी, संजू ने लेने से का इनकार

Sanjay Dutt Refuses to take Fans Property: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और उनकी एक जबर फैन ने तो ये साबित कर दिया है कि किसी अभिनेता के प्रति दीवानगी कितनी गहरी हो सकती है। हाल ही में संजय दत्त की एक फैन ने अपनी पूरी संपत्ति, जिसकी कीमत करीब 72 करोड़ रुपये बताई जा रह है, संजय दत्त के नाम कर दी है। ये खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि एक्टर ने फैन की प्रॉपर्टी लेने से मना कर दिया। आखिर कौन है ये फैन जिसने मरने से पहले ये कदम उठाया है, चलिए आपको बताते हैं।

निशा पाटिल ने संजय के नाम की संपत्ति
ये दिलचस्प और हैरान कर देने वाली कहानी है निशा पाटिल नाम की एक महिला की, जिसने अपनी जिंदगी के आखिरी समय में संजय दत्त के नाम अपनी पूरी संपत्ति कर दी थी। साल 2018 में निशा पाटिल की मृत्यु से पहले उन्होंने ये कदम उठाया था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने संजय दत्त को जानकारी दी कि निशा ने अपनी 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी उनके नाम कर दी है। निशा ने इस फैसले के लिए बैंकों को पत्र भी भेजा था ताकि संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

संजय ने क्यों ठुकराई निशा की संपत्ति?
संजय दत्त के लिए ये घटना काफी चौंकाने वाली थी क्योंकि उन्होंने कभी भी निशा से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की थी और न ही उनका उससे कोई खास संबंध था। इस बात का पता जब संजय दत्त को लगा तो वो हैरान रह गए। हालांकि संजय दत्त ने इस संपत्ति को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। उनके वकील ने भी ये साफ किया है कि अभिनेता का निशा पाटिल से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था और उन्होंने इसे स्वीकार करना उचित नहीं समझा।


Related Articles