Bihar News: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के AC कोचेज के शीशे तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना बीते शनिवार शाम की है, जब महाकुंभ जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्रेन के एसी कोच के दरवाजे अंदर से बंद थे, जिसकी वजह से रिजर्वेशन वाले यात्री भी चढ़ नहीं सके. गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन के एसी कोच के शीशे तोड़ दिए.
जानकारी के अनुसार, जयनगर से ही ट्रेन में भारी भीड़ थी और मधुबनी स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी दरवाजे नहीं खोले गए. प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री लगातार दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने गेट नहीं खोला.
मधुबनी स्टेशन पर हंगामा
यात्रियों ने क्या कहा?
राजनगर निवासी प्रीतम कुमार, जो ट्रेन में सवार नहीं हो सके, ने बताया, “हमारा रिजर्वेशन था, लेकिन ट्रेन के सभी दरवाजे बंद थे. बहुत खटखटाने के बावजूद किसी ने गेट नहीं खोला. रेलवे स्टेशन पर कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं था, जो दरवाजा खुलवा सके. जब ट्रेन चलने लगी, तो लोग आक्रोशित हो गए और शीशा तोड़ दिया.”
एक अन्य यात्री ने कहा कि ट्रेन के अंदर टीटीई और रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नहीं की.
पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप
घटना के बाद जब कुछ यात्री टिकट के पैसे वापस मांगने पहुंचे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वायरल वीडियो में एक यात्री कहता नजर आ रहा है कि लाठीचार्ज में एक बच्चे का सिर फट गया.
पुलिस ने क्या कहा?
बिहार पुलिस के अनुसार, “मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेन के एसी डिब्बे के शीशे तोड़ने की सूचना मिली. ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी, जिस वजह से कुछ यात्रियों को परेशानी हुई. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.”
हालांकि, ट्रेन बाद में अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह घटना रेलवे की अव्यवस्था को उजागर कर रही है. यात्रियों का सवाल है कि जब रिजर्वेशन होने के बावजूद ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया गया, तो आखिर टिकट बुक करने का क्या फायदा?