CG Nikay Chunav 2025: जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब, रायपुर में भी EVM हैंग, मतदाताओं में नाराजगी

CG Nikay Chunav 2025: जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब, रायपुर में भी EVM हैंग, मतदाताओं में नाराजगी

रायपुर/जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है. जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी है. वहीं विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन हैंग हो गई है. इसके चलते आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे.

Read More : EVM में कैद हो रही नगरीय निकाय के प्रत्याशियों की किस्मत, सुबह 8 बजे से जारी है मतदान, इतने लाख लोग डालेंगे वोट

जगदलपुर के महाराणा प्रताप वार्ड में ईवीएम खराब होने से मतदान रुका हुआ है. वोटिंग करने मतदाता कतार में खड़े हैं और नाराजगी व्यक्त कर रहे. ईवीएम को सुधारने की कोशिश की जा रही है. रवींद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 19 और रमैया वार्ड क्रमांक 17 में भी ईवीएम खराब हो गई है. मतदाता कतार में खड़ी होकर नाराजगी व्यक्त कर रहे. रायपुर के अमलीडीह स्थित शासकीय स्कूल में भी ईवीएम हैंग हो गई है.


Related Articles