Delhi Election Result 2025 : AAP की हार पर आ गया अरविंद केजरीवाल का बयान, जानें बीजेपी की जीत पर क्या बोले

Delhi Election Result 2025 : AAP की हार पर आ गया अरविंद केजरीवाल का बयान, जानें बीजेपी की जीत पर क्या बोले

Delhi Election Result 2025 : आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि जनता को जो भी फैसला है उसे हम स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए बीजेपी को बहुत बहुत बधाई देता हूं. जिस आशा के साथ जनता को उन्हें बहुमत दिया है उसकी उम्मीदों पर वो खरा उतरेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने पिछले 10 सालों में जनता ने मौका दिया. हमने बहुत सारे काम किए. शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और भी अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोशिश की. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को हमने सुधारने की कोशिश की. अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन का रोल निभाएंगे बल्कि हम समाज सेवा, जनता के सुख-दुख में काम आना, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जरूरत होगी हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे. क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए.”


Related Articles