GBS Case in India: कोरोना के बाद अब यहां तेजी से बढ़ रहे GBS के मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 170, RO वॉटर प्लांट सील

GBS Case in India: कोरोना के बाद अब यहां तेजी से बढ़ रहे GBS के मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 170, RO वॉटर प्लांट सील

पुणे। GBS Case in India महाराष्ट्र के पुणे और उसके आसपास के क्षेत्र में गुलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) का बढ़ता प्रकोप बड़े संकट की ओर इशारा कर रहा है। प्रतिदिन सामने आ रहे आकड़े राज्य सरकार के लिए चुनौती बन रहा है। बुधवार को चार नए मामले सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है, जिसमें नांदेड़ गांव में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं।

Read More : China-Pakistan moon mission: चीन के कंधे पर बैठ चांद पर पहुंचेगा पाकिस्तान, Chang’e-8 मिशन में देगा ड्रैगन का साथ

GBS Case in India इसी बीच, पुणे शहर के नांदेड गांव के आसपास कराए गए एक जल गुणवत्ता सर्वेक्षण में सामने आया है कि इस सिंड्रोम से प्रभावित 26 मरीजों के घरों में पीने के पानी में क्लोरीन की कमी थी। नांदेड और आसपास के इलाकों में जीबीएस के प्रकोप की जांच के लिए गठित की गई रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) के अधिकारियों ने बताया कि नांदेड में 77 जीबीएस मरीज हैं। इनमें से 62 मरीजों के घरों का दौरा किया गया और पेयजल के नमूने लिए गए।

Read More : PM Modi will visit America: 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, भारतीयों के साथ बदसलूकी पर मचा है बवाल

वेंटिलेटर पर हैं 20 मरीज
जीबीएस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ‘अब तक जीबीएस के 170 संदिग्ध मरीज और 5 संदिग्ध मौतें पाई गई हैं। पुणे पीएमसी क्षेत्र में गांवों से 86, पिंपरी चिंचवड़ एमसी से 22, पुणे ग्रामीण से 21 और अन्य जिलों से 08 मरीज हैं। इनमें से 62 मरीजों को अब तक छुट्टी दे दी गई है, 61 आईसीयू में हैं और 20 वेंटिलेटर पर हैं। बढ़ते गुलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के प्रकोप पर तुरंत प्रतिक्रिया में, पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने पुणे शहर के सिंहगढ़ रोड पर नांदेड़ गांव, धायरी और आसपास के क्षेत्रों में 30 निजी जल आपूर्ति संयंत्रों को सील कर दिया है।

Read More : Bar Dancers in Primary School: प्राइमरी स्‍कूल में हो रहा था ये अश्‍लील काम, मजा ले रहा था प्रधान पाठक, अब हो गई ये बड़ी कार्रवाई

पीएमसी ने प्लांट पर लिया एक्शन
इन क्षेत्रों को प्रकोप के केंद्र के रूप में पहचाना गया है। पीएमसी के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा, पिछले दो दिनों में इन प्लांट्स पर कार्रवाई की गई।


Related Articles