नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली प्रमुख निर्माता Maruti Suzuki की ओर से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कंपनी की ओर से Arena डीलरशिप के जरिए ऑफर की जाने वाली कारों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की है। अब इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Read More : Happy Rose Day 2025 Wishes: रोज़ डे पर पार्टनर को भेजें ये खास संदेश.. जमकर बरसेगा प्यार
Maruti ने बढ़ाई कीमत
मारुति सुजुकी ओर से भारतीय बाजार में एरिना डीलरशिप के जरिए ऑफर की जाने वाली कारों की कीमत में बढ़ोतर कर दी है। कंपनी की ओर से ज्यादातर कारों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन तीन कारों की कीमत में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Maruti Celerio की कीमत में कितनी बढ़ोतरी
मारुति की ओर से सेलेरियो को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी को नए साल में खरीदना महंगा हो गया है। मारुति सेलेरियो की कीमत में 32500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी इसके ZXI Plus AMT वेरिएंट में की गई है। जिसके बाद इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.37 लाख रुपये हो गई है। इस हैचबैक कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत अब 5.64 लाख रुपये से शुरू होगी। मारुति की ओर से देश की सबसे सस्ती गाड़ी के तौर पर Alto K10 को लाया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी की कीमत में अधिकतम 19500 रुपये बढ़ाए गए हैं। यह बढ़ोतरी इसके टॉप वेरिएंट VXI Plus (O) में की गई है। जिसके बाद इसे 5.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4.09 लाख रुपये हो गई है।
Read More : अयोध्या में राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस
Maruti Swift कितनी हुई महंगी
मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में भी स्विफ्ट को भी ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी को अब खरीदने के लिए पांच हजार रुपये ज्यादा देने होंगे। स्विफ्ट के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में पांच हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये हो गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.65 लाख रुपये हो गई है।