ब्‍यूटी पार्लर से मेकअप कराकर न‍िकली बड़ी बहन नजारा देख रह गई दंग, छोटी बहन कर गई थी ये कांड, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

ब्‍यूटी पार्लर से मेकअप कराकर न‍िकली बड़ी बहन नजारा देख रह गई दंग, छोटी बहन कर गई थी ये कांड, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

कोसीकलां। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां शादी से एक द‍िन पहले मेकअप करवाने ब्‍यूटी पार्लर गई दो बहनों में से एक चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ बाइक पर रफूचक्‍कर हो गई। घरवालों को जब पता चला तो उनके उड़ गए होश। पुल‍िस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सच सामने आ गया। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया, बाइक नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है। प्रार्थना-पत्र मिल गया है।

मामला थाना शेरगढ़ के गांव पैगांव का है। दो बहनें शादी से पहले सजने-संवरने के लिए कोसीकलां के भगवती रोड स्थित ब्यूटी पार्लर में गई थीं। बड़ी बहन पार्लर के अंदर मेकअप करा रही थी और छोटी बहन पार्लर के बाहर खड़ी थी। बड़ी बहन का मेकअप होने के बाद छोटी बहन को बुलाने बाहर गई तो ना पाकर दंग रह गई।

प्रेमी संग जाते हुए कैमरे में हुई कैद
स्वजन की सूचना पर पुलिस ने कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें युवती एक युवक के साथ बाइक पर जाते हुए दिखी। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया, बाइक नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है।

मथुरा जंक्‍शन पर पकड़ा गया नाबाल‍िग कपल
इससे पहले एक मामले में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने घर से भागकर आए महाराष्ट्र के किशोर-किशोरी को बरामद किया था। दोनों पहले तो आरपीएफ को चकमा देने की कोशि‍श कर रहे थे कि वे भाई-बहन हैं और यहां दर्शन करने आए हैं, लेकिन आरपीएफ को संदेह हो गया।

प्रेम प्रसंग के चलते दोनों शादी
जांच में पता चला कि किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट महाराष्ट्र के नासिक में दर्ज थी। दोनों को आरपीएफ ने परिजनों की मौजूदगी में बाल कल्याण समिति के आदेश पर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को इगतपुरी थाने के उप निरीक्षक गणेश पुबा, किशोर व किशोरी की मां आरपीएफ थाने पहुंचे। वन स्टाप सेंटर से किशोरी को महाराष्ट्र पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया। किशोर और किशोरी एक ही गांव के रहने वाले हैं। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों शादी करने के लिए घर से चले आए थे।


Related Articles