India Vs England 1st ODI LIVE Score Update: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पहला वनडे हराया, शुभमन ने 87 रन बनाए, अक्षर-श्रेयस की फिफ्टी, जडेजा-हर्षित ने 3-3 विकेट लिए

India Vs England 1st ODI LIVE Score Update: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पहला वनडे हराया, शुभमन ने 87 रन बनाए, अक्षर-श्रेयस की फिफ्टी, जडेजा-हर्षित ने 3-3 विकेट लिए

नई दिल्लीः India Vs England 1st ODI LIVE Score Update भारत ने इंग्लैंड को पहला वनडे 4 विकेट से हरा दिया है। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी, टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।

India Vs England 1st ODI LIVE Score Update भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले।

शुभमन शतक बनाने से चूके

शुभमन गिल 36वें ओवर में 87 रन बनाकर कैच हो गए। उन्हें साकिब महमूद ने मिड ऑन पर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। शुभमन ने 96 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 94 और अक्षर पटेल के साथ 108 रन की पार्टनरशिप की।


Related Articles