हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS,11 IPS और 67 HCS का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS,11 IPS और 67 HCS का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

हरियाणा सरकार ने देर रात IAS, IPS और HCS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट को बड़े स्तर पर जारी किया. इस सूची में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है; 2007 बैच के IPS पंकज नैन को प्रमोशन मिला और CMO का विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया. वह पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विशेष अधिकारी रहे हैं. CM नायब सिंह सैनी के CMO अब पंकज नैन होंगे.

नैन सहित 11 IPC की पदोन्नति पर हाल ही में पोस्टिंग हुई है. हरियाणा CMO ने यह आदेश जारी किया है. महिला एवं बाल कल्याण विभाग में IAS सुधीर राजपाल को 79 IAS और HCS की ट्रांसफर-पोस्टिंग सूची में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद भी सौंपा गया है. 2001 बैच के IAS अमनीत पी कुमार को मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

IPS सिमरदीप सिंह, नाजनीन भसीन, कुलदीप सिंह, शिव चरण, राजेश मोहन, सृष्टि गुप्ता, शुभम सिंह, प्रतीक गहलोत, मनप्रीत सिंह सुदान और सोनाक्षी सिंह को तबादले और प्रमोशन भी मिला है. नीचे देंखे पूरी प्रमोशन एंड ट्रांसफर लिस्ट…

12 IAS और 67 HCS का ट्रांसफर लिस्ट:

13 एसीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट:

हरियाणा के 11 IPS का ट्रांसफर लिस्ट:


Related Articles