NIA Raid in CG: इन लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन! NIA ने इस जिले में दी दबिश, दस्तावेज खंगाल रहे हैं कई अधिकारी

NIA Raid in CG: इन लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन! NIA ने इस जिले में दी दबिश, दस्तावेज खंगाल रहे हैं कई अधिकारी

कांकेरः NIA Raid in CG छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने नक्सलियों से संपर्क रखने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने सुदूर इलाकों आमाबेड़ा से एक, कलमुच्चे से दो और उसेली से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इनमें आमाबेड़ा के अनीश खान और कलमुच्चे से महावीर उर्फ रघुवीर जैन नाम सामने आया है। बता दें कि इससे पहले भी एजेंसी इन इलाकों में छापेमारी कर चुकी है। हालांकि, इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि अभी तक NIA या कांकेर पुलिस की ओर से नहीं की गई है। वर्तमान में NIA की टीम ने मौके से जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच में जुटी है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर नक्सलियों से संपर्क रखने का आरोप है।

Read More : Arun Dev Gautam DGP छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी DGP होंगे Arun Dev Gautam गृह विभाग ने जारी किया आदेश

नक्सल विरोधी अभियान जारी
NIA Raid in CG इसी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज है। सोमवार को कांकेर पुलिस ने मुठभेड़ में 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली जतिन मंडावी को मार गिराया था, वहीं मंगलवार को 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

जिले में पुलिस की विशेष टीम सक्रिय
इस साल अब तक 14 नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया जा चुका है। पुलिस की विशेष टीमें लगातार नक्सल विरोधी अभियान में सक्रिय हैं।


Related Articles