प्रयागराज: Clash Between Police and Lawyers मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ दौरे के दौरान मंगलवार को शहर में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई। घटना हिंदू हॉस्टल चौराहे की है, जहां मुख्यमंत्री के काफिले के लिए लगाए गए बैरिकेट पर एक वकील को रोके जाने पर विवाद शुरू हुआ। इसी दौरान नाका चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने एक वकील को पीट दिया, जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में वकील मौके पर पहुंच गए और सड़क पर खुद से बैरिकेडिंग कर चक्काजाम की कोशिश की। उन्होंने धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाका चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए।
Read More : रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका
मुख्यमंत्री योगी का दौरा और वकीलों का विरोध
Clash Between Police and Lawyers मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक के साथ प्रयागराज पहुंचे थे। उनके कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा कारणों से विभिन्न चौराहों पर बैरिकेट लगाकर यातायात को नियंत्रित किया जा रहा था। इसी बीच हिंदू हॉस्टल चौराहे पर एक वकील ने बैरिकेट पार करने की कोशिश की, जिससे वहां तैनात नाका चौकी प्रभारी से उनकी बहस हो गई। बहस बढ़ने पर दारोगा ने वकील के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उनके साथ मौजूद सिपाहियों ने भी अधिवक्ता को पीटा। इस घटना को देख मौके पर मौजूद अन्य वकील आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
Read More: Arun Dev Gautam DGP छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी DGP होंगे Arun Dev Gautam गृह विभाग ने जारी किया आदेश
वकीलों का विरोध और पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया। वकीलों ने मौके पर ही चक्काजाम करने का प्रयास किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।