नई दिल्ली। राजधानी में पिछले माह 101 महिलाएं, किशोरी व बच्ची दुष्कर्म की शिकार हुईं। यानी हर दिन करीब तीन महिलाएं व युवतियां दुष्कर्म की शिकार हुईं। हालांकि, बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में दुष्कर्म के मामले घटे हैं। बीते वर्ष जनवरी में दुष्कर्म व पॉक्सो के 134 मामले दर्ज किए गए थे।
दिल्ली पुलिस द्वारा सोमवार को जारी अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजधानी में हर दिन औसतन 12 लोगों के साथ झपटमारी हुई। शुरुआती 31 दिनों में झपटमारी की 369 वारदातें हुईं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पिछले साल यह आंकड़ा 623 का था।
Read More : महिला ने डाकघर से चुराया बच्चा..पुलिस ने सकुशल किया बरामद, सीने से लगाकर रो पड़ीं मां
अपराध का दिल्ली पुलिस ने लेखाजोखा किया जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले वर्ष 2024 जनवरी में 71 थे जो इस वर्ष घटकर 50 रह गए हैं। वहीं लूट के मामले भी 146 से घटकर 103, दुष्कर्म के मामले 134 से घटकर 101, झपटमारी के 623 से घटकर 369, चोरी के 619 से घटकर 566 और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले 135 से घटकर 110 रह गए हैं। महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले 24 से घटकर 16 रह गए।
अपहरण के मामले 18 से घटकर नौ रह गए। इसी तरह सड़क हादसों के मामले 93 से घटकर 87 रह गए। पुलिस की मानें तो डकैती का इस माह एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। इसी तरह दंगे, फिरौती के लिए अपहरण का एक भी मामला जनवरी में दर्ज नहीं किया गया।
बच्ची से स्कूल बस में कथित तौर पर छेड़छाड़
उधर, दिल्ली के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली पांच वर्षीय बच्ची से स्कूल बस में एक छात्र ने कथित तौर पर छेड़खानी की। घटना अगस्त में हुई और सितंबर 2024 में बीएनएस की धारा 75(2) और पाक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई। तीन फरवरी को एक बार फिर स्वजन ने मामले को उठाया है।
सूत्र ने बताया कि घटना 16 सितंबर को प्रकाश में आई, जब बच्ची ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने पूछताछ किया तो स्कूल बस में बच्ची के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई। पीड़िता के माता-पिता ने घटना की सूचना स्कूल प्रिंसिपल को दी और उसके बाद 18 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Read More : 5 फरवरी को छुट्टी का ऐलान, सभी स्कूल-ऑफिस रहेंगे बंद, अधिसूचना जारी
शिकायत के अनुसार, बच्ची ने बताया कि एक लड़के ने स्कूल बस में उसे गलत तरीके से छुआ। परिवार ने यह भी बताया कि छेड़खानी की इस घटना में बच्ची को चोटें आई हैं और वह इस घटना से बुरी तरह सदमे में है। उसका मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही पूछताछ की जा रही है।