नई दिल्लीः Delhi Election 2025 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग की तुलना कुंभकरण से कर दी है। उन्होंने रामायण का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग पर सोए रहने का आरोप लगाया है। दरअसल आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रही है। अब इसी मामले को लेकर केजरीवाल ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, रामायण में लिखा है कि कुंभकरण छ महीने सोता था और फिर छ महीने जागता था। चुनाव आयोग तो शायद जागता ही नहीं है।
Delhi Election 2025 दरअसल अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने की बात कही थी। अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को तीखा हमला करते हुए कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई है। केजरीवाल ने दावा किया कि ‘आप’ पांच फरवरी को होने वाले चुनावों में ‘‘निर्णायक जीत’’ की ओर बढ़ रही है, जिससे भाजपा नेता हताश हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप चुनावों में भारी जीत हासिल कर रही है और अमित शाह स्तब्ध हैं। भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई है क्योंकि उसे हार का आभास हो गया है।’’ उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को धमकाने और उन पर हमला करने का भी आरोप लगाया।
Read More : Sasur Bahu Sexy Video: विधवा बहू पर डोली ससुर की गंदी नीयत, करने लगा ऐसी डिमांड. रोते-बिलखते पहुंची थाने
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेताओं और समर्थकों को धमकाया जा रहा है कि या तो वे भाजपा में शामिल हो जाएं या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर हमले किए जाएंगे लेकिन हमें डराया नहीं जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली ‘‘धमकाने वाली इस रणनीति’’ को बर्दाश्त नहीं करेगी। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘अमित शाह की गुंडागर्दी’ हैशटैग के जरिए नयी सोशल मीडिया प्रचार मुहिम शुरू की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि उन पर ‘‘हमला किया जाता है, उन्हें धमकाया या डराया जाता है’’ तो वे इस ‘हैशटैग’ का उपयोग करके अपने अनुभव साझा करें। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली को लेकर भाजपा का कोई नजरिया ही नहीं है – ना तो मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार है और ना ही कोई विकास एजेंडा। उन्हें सिर्फ गुंडागर्दी आती है। वे वोट के बल पर नहीं, बल्कि डराकर जीतना चाहते हैं।’’