‘बाबू-शोना’ से बतियाने में मगन था लड़का, पटरी पर बैठकर भी नहीं सुना ट्रेन का हॉर्न, पायलट ने उतरकर मारा!

‘बाबू-शोना’ से बतियाने में मगन था लड़का, पटरी पर बैठकर भी नहीं सुना ट्रेन का हॉर्न, पायलट ने उतरकर मारा!

आप किसी से फोन पर बात कर रहे होते हैं, तो कई बार ऐसा हो जाता है कि चलते-चलते कहीं और पहुंच गए या फिर कुछ करते-करते भूल गए. ये तो फिर भी सामान्य बात हो गई लेकिन अगर कोई तेज़ आवाज़ न सुन पाए, तो ये आश्चर्य की बात है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग चकित हो रहे हैं. फोन पर बात करते-करते कई बार इंसान बेसुध होकर कुछ भी कर जाता है. हालांकि इस लड़के ने जैसा किया, ऐसा शायद ही आपने कभी देखा हो. ये बातों में इतना मगन था कि उसने पीछे से आ रही ट्रेन का हॉर्न भी नहीं सुना. वो तो गनीमत थी कि ट्रेन की रफ्तार कम थी या फिर उसकी किस्मत थी कि ट्रेन पायलट ने उसे देख लिया वरना उसकी ज़िंदगी की ये आखिरी चैट हो जाती.प्यार में ‘बहरा’ हो गया लड़का


वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं एक लड़का रेलवे ट्रैक पर फुरसत में बैठकर किसी फोन पर बातें कर रहा है. इसी बीच पीछे से ट्रेन आती हुई दिख रही है. हालांकि ये बंदा बातों में इतना खोया हुआ है कि ट्रेन के बार-बार हॉर्न बजाने के बाद भी उसे सुनाई नहीं दे रहा है. जब ये उठता ही नहीं है पायलट ट्रेन रोकता है और नीचे उतरकर लड़के को ऐसा सबक सिखाता है कि वो वहां से ऐसा भागता है कि दिखता भी नहीं. दरअसल पायलट ने उतरते ही उसे पटरी से उठाकर पत्थर मारा और बचने के लिए वो जान छोड़कर भागता है.


Related Articles