मैं भारतीय क्रिकेटर कैसे बनूंगा? विराट कोहली ने बच्चे को दिया ‘गुरुमंत्र’, देखें VIDEO

मैं भारतीय क्रिकेटर कैसे बनूंगा? विराट कोहली ने बच्चे को दिया ‘गुरुमंत्र’, देखें VIDEO

दिल्ली में प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली और उनके पुराने साथी के बच्चे की बातचीत सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बच्चे का सीधा सवाल था- ‘मुझे भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होगा? कोहली ने सीधा और साफ शब्दों में जो गुरुमंत्र दिया, उसे ये बच्चा जिंदगीभर याद रखेगा। बता दें कि ये बच्चा उनके पुराने दोस्त का बेटा है। इस युवा फैन का नाम कबीर है।

Read More: इंग्लैंड ने दो हार के बाद चखा जीत का स्वाद, राजकोट में भारतीय टीम को लगा झटका, इतने रनों से मिली हार

कोहली ने बच्चे को दिया ‘गुरुमंत्र’
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान ये युवा फैन विराट कोहली से मिला। उसने पूछा- ‘इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा।’ कोहली ने बड़े प्यार से समझाते हुए कहा- ‘बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, आपको प्रैक्टिस और ट्रेनिंग सेशन के लिए बोलने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए किसी को। आपको खुद से सुबह उठकर ये बोलना होगा कि मुझे प्रैक्टिस के लिए जाना है। अगर कोई एक घंटे प्रैक्टिस करता है तो आप दो घंटे करो। कोई अगर फिफ्टी बनाता है तो आप सेंचुरी बनाओ, कोई शतक जड़ता है तो आप डबल सेंचुरी ठोको, यही एक तरीका है बस। जो बेंचमार्क है उससे आप डबल करोगे तो आपको कोई नहीं रोक सकता। कभी ट्रेनिंग के लिए बोलने की जरूरत पड़े तो वो सही नहीं है। आप बोलो कि मुझे प्रैक्टिस करनी है, फिर कोई बोले कि नहीं आज रेस्ट कर लो, इतना करना होगा। मेहनत करो और अपने खेल को इन्जॉय करो।

Read More : यहां से मिलेगा ICC चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट, जानिए कैसे खरीदें

विराट कोहली ने युवा फैन से की बातचीत


Related Articles