नई दिल्लीः Virat Kohli चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोहली जल्द ही रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते नजर आएंगे। कोहली इस घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे। यह बात पूरी तरह कन्फर्म हो गई है। डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा, ‘विराट कोहली 12 साल बाद रणजी खेलेंगे। फैन्स में काफी उत्साह है। यहां तक कि दिल्ली के खिलाड़ी भी मैच में विराट कोहली के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं। इसलिए काफी उत्साह है।’
13 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे कोहली
Virat Kohli ऐसे में कोहली अब बदोनी की कप्तानी में खेलते दिखेंगे। कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरेंगे। उन्होंने आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसके चलते रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए रणजी मैच खेल चुके हैं। जबकि शुभमन गिल ने पंजाब के लिए मैच खेला है।
रेलवे के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली की टीम:
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत और जितेश सिंह।