रायपुरः Raipur Conversion Case छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बस्तर सरगुजा के बाद अब मैदानी इलाकों से भी मामले सामने आने लगे हैं। धर्मांतरण को लेकर मोवा इलाके में बवाल हो गया है। हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि एक पादरी अपने घर पर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण करवा रहा है। जिसके बाद भारी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे।
Raipur Conversion Case मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मामला मोवा थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि मितान विहार के एक घर में कुछ लोग लंबे समय से धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। हिंदू संगठनों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। फिर जमकर जय श्री राम के नारे लगाए। हंगामा की सूचना मिलते ही तत्काल सिटी एडिशनल एसपी, सिविल लाइन CSP समेत करीब आधे दर्जन थाना प्रभारी बल लेकर मौके पर पहुंच गए। इस घटना के बाद नाराज कार्यकर्ताओं को पुलिस समझाने में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन का आश्वासन दिया। जिसके बाद माहौल शांत हुआ।