Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा की बॉलीवुड में होगी एंट्री, डायरेक्टर ने दिया फिल्म का ऑफर

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा की बॉलीवुड में होगी एंट्री, डायरेक्टर ने दिया फिल्म का ऑफर

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला से कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक कुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा भी हैं, जो अपनी कत्थई रंग की आंखों के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं, अब खबर है कि फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को अब फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है.

फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर में मोनालिसा को लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया है. मोनालिसा और उनके परिवार ने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भी भर दिया है. इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाने वाली हैं.

वायरल गर्ल मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से जून के बीच पूर्वोत्तर भारत की अलग-अलग जगहों पर होगी. इस फिल्म को अक्टूबर या नवंबर में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, शूटिंग शुरू होने से पहले, मोनालिसा मुंबई में तीन महीने तक एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी. फिलहाल, मोनालिसा और उनके पिता महाकुंभ में लोगों से बचने के लिए अपने घर मध्यप्रदेश के महेश्वर चले गए हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनकी टीम दो दिन बाद महेश्वर जाकर मोनालिसा और उनके परिवार से मिलेंगे. यहीं पर उनके साथ साइनिंग कॉन्ट्रैक्ट भी किया जाएगा.


Related Articles