CG Naxal News: पद्मश्री वैद्यराज मांझी समेत 6 लोगों को जान से मारने की धमकी, नक्सलियों ने लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- माइंस के दलाल कब तक बचेंगे?

CG Naxal News: पद्मश्री वैद्यराज मांझी समेत 6 लोगों को जान से मारने की धमकी, नक्सलियों ने लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- माइंस के दलाल कब तक बचेंगे?

नारायणपुरः छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से नक्सली अब बैकफुट पर आ गए हैं। छोटी वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच माओवादियों ने पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी समेत 6 लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने इस संबंध में एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें उन पर माइंस की दलाली और पुलिस कैंप का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

Read More: Devar Bhabhi Relation: अपनी ही भाभी के साथ ऐसा काम करता था देवर, भैय्या के जाते ही शुरू कर दिया था खेला, मामला जान जज भी रह गया हैरान

नारायणपुर के धौड़ाई के पास फेंके गए पर्चे में कहा गया है कि आमदाई खदान का समर्थन और मदद करने वालों को मार डालेंगे। इनमें वैद्यराज हेमचंद मांझी, सरपंच हरिराम मांझी, नारायण नाग, तिलक बेलसरिया, परिवहन संघ अध्यक्ष शरद और रामेश्वर बघेल दलाल शामिल हैं। पर्चा में लिखा है कि, यह पुलिस कैंप और माइंस का समर्थन करते हैं। कब तक गांव से बाहर रहोगे। इन सभी को जनअदालत में मौत की सजा दी जाएगी। सागर साहू के जैसी इनको मौत दी जाएगी।

Read More : MPESB Teacher Bharti: टीचर बनने का शानदार मौका.. प्रदेश में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

बता दें कि बीतें दिनों छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों सीसी मेंबर चलपति समेत 16 नक्सलियों को मार गिराया था। कई दिनों तक चली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी।


Related Articles