दल को आलोक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवान, जन समुदाय को जोडकर,पेड़ बचाओ,जल बचाओ व स्वच्छता अभियान चलाया गया
“मशाल रैली” से ” नशा मुक्ति” का संकल्प दिलाया
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा एक दिवसीय सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम ग्राम- सकरी वि.खं.धरसींवा में हुई आयोजित
रायपुर
पुस्तकीय ज्ञान के साथ, समुदाय को शिक्षा से जोडकर रचनात्मक कार्य करते हुए समाज व राष्ट्र का विकास कर सके हमें ऐसे शिक्षक का ही निर्माण करना है, उक्त उद्गार बी.एड.प्रभारी डॉ. डी .के.बोदले के थे।
बी.एड.प्रथम वर्ष के छात्रा अध्यापकों का एक अनिवार्य विषय सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम -सकरी , विकासखण्ड -धरसींवा,जिला रायपुर में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय- शंकर नगर रायपुर द्वारा संस्था प्रमुख व अपर संचालक डॉ योगेश शिवहरे के मार्गदर्शन में जन पहल-सामुदायिक सहभागिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गया,सर्वप्रथम सीटीई रायपुर के आलोक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर, बीएड प्रथम वर्ष के 150 छात्राध्यापकों को ग्राम सकरी रवाना करते हुए समाज सेवा कर, समुदाय से अनुभव सीखकर त्याग-कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बनने की प्रेरणा दी ।

*जनपहल-सामुदायिक सहभागिता की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. लता मिश्रा तथा सहायक कार्यक्रम समन्वयक योगेश्वरी महाडिक के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वच्छता ,साफ-सफाई पर जन-जागरण अभियान चलाया गया। सरकारी योजनाओं की जानकारी शिक्षा गुणवत्ता इन विषयों पर सर्वे कार्य कर,ग्रामीणों के साथ रहकर तथा “अंगना बैठक” में महिलाओं से चर्चा कर उनकी स्थिति को जानने का प्रयास किया गया ।
“अंगना बैठक” में महिलाओं के मुद्दों पर, व समस्याओं पर भी चर्चा की गई। ग्राम सकरी सरपंच संतोष पाल,उप सरपंच संतराम नारंग, पंच सरिता कुर्रे पंच मानसी बंजारे प्रधानपाठक जयंती साहू, सीटीई-रायपुर की सुलभा उपाध्याय मैडम जी,शिक्षक पूनमदास कुर्रे ,व गिरधारी कुर्रे तथा गणमान्य नागरिकों ने ग्राम सकरी के़ मंच में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया , सामाजिक मुद्दों, पर्यावरण संरक्षण व नशा उन्मूलन , स्वच्छता से संबंधित नाटकों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ग्राम वासियों का मनमोह लिया। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम -उल्लास के गीत , नारों व विशाल मानव श्रृंखला से शिक्षा का महत्व बताया गया ।
सायंकाल सरपंच संतोष पाल व उप सरपंच संतराम नारंग ने मशाल थामा , और मशाल रैली निकालकर , ग्राम सकरी को नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया गया । कार्यक्रम समन्वयक डॉ लता मिश्रा ने बताई कि-*सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र अध्यापकों को ग्रामीण जीवन से अवगत कराना एवं सामुदायिक सहभागिता से शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना,व स्वास्थ्य -स्वच्छता-पर्यावरण का संरक्षण करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर छात्राध्यापकों ललित कुमार बिजौरा, घनश्याम पटेल, योगेश नायक,अनेश्वर चंद्राकर ,सपना बड़ोनिया, प्रवीण कुमार सिंह,हेमधर साहू ने विशेष योगदान दिया ।