New Raipur : नंदनवन जंगल सफारी में युवान कार्यक्रम के तहत बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन… प्राकृतिक विविधता को समझने और पक्षियों के महत्व पर विशेष जोर

New Raipur : नंदनवन जंगल सफारी में युवान कार्यक्रम के तहत बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन… प्राकृतिक विविधता को समझने और पक्षियों के महत्व पर विशेष जोर

नया रायपुर

नंदनवन जंगल सफारी में आज युवान कार्यक्रम के अंतर्गत फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सेक्योरिटी (FES) के सहयोग से बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ नर्सिंग, न्यू राजेंद्र नगर, अमलीडीह, रायपुर के 80 छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान नंदनवन की शिक्षा टीम ने छात्रों को प्रकृति के विभिन्न घटकों और जैव विविधता को बनाए रखने में पक्षियों की भूमिका के बारे में जागरूक किया। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सेक्योरिटी (FES) से प्रशिक्षक डी. मनजीत कौर बल ने छात्रों को कीट, पक्षी, सरीसृप और अन्य जीवों की प्रकृति में भूमिका और उनके महत्व को समझने हेतु प्रेरित किया।

छात्रों ने इस अवसर पर नंदनवन जंगल सफारी का भ्रमण किया, जहां उन्होंने मैना, लेसर व्हिस्लिंग डक, ओरिएंटल मैगपाई रॉबिन, शिकरा, ग्रेटर कूकल, इंडियन ग्रे हॉर्नबिल समेत कई अन्य पक्षियों को देखा।

इस कार्यक्रम में जंगल सफारी के संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने प्रदेश के सभी कॉलेजों से भी नंदनवन में प्रकृति शिक्षा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को जंगल सफारी के वन्यजीव और पर्यावरण शिक्षा इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपील की ।इस आयोजन ने छात्रों को प्रकृति के करीब आने और जैव विविधता के महत्व को समझने का अद्भुत अवसर प्रदान किया ।


Related Articles