रायपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रेड रिबन क्लब के सहयोग से एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जीईसी रायपुर में शनिवार को आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नीतू मंडावी( असिस्टेंट डायरेक्टर छ. ग. एड्स कंट्रोल सोसाइटी), डॉ एम.आर. खान ( प्राचार्य जीईसी रायपुर), कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू एवं डॉ शशिबाला किंडो , विकास जैन ( प्रोफेसर केमिस्ट्री ) एवं आर.एन. देवांगन जी ( असिस्टें प्रोफेसर मैथेमेटिक्स) उपस्थित रहे।
स्वयंसेवकों द्वारा सैपेलिंग देकर अतिथियों का सत्कार किया गया।
डॉ नीतू मंडावी द्वारा विद्यार्थियों को एड्स संबंधित जानकारियां दी गई। उन्होंने समझाया कि क्योंकि सिर्फ रोगी को एड्स है, हमे उससे दूरियां नहीं बनानी चाहिए और न ही उसके चरित्र पर शंका करनी चाहिए। हमे उसके दूसरे कारणों पर भी सोचना चाहिए। विद्यार्थियों ने मैम की बातें ध्यान से सुनी एवं समझी।
कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन, नारा लेखन एवं वाचन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ शशिबाला किंडो मैम द्वारा अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया एवं अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भी भेंट की गई।