Gariaband Obscene Dance Case: एसडीएम तुलसीदास मरकाम को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत, कोर्ट ने निलंबन आदेश पर लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब

Gariaband Obscene Dance Case: एसडीएम तुलसीदास मरकाम को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत, कोर्ट ने निलंबन आदेश पर लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब

Gariyaband Obscene Dance Controversy: छत्तीसगढ़ में उरमाल ओपेरा से जुड़े अश्लील डांस प्रकरण ने पहले ही राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में काफी हलचल मचा दी थी। अब इस मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब निलंबित एसडीएम तुलसीदास मरकाम को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई। हाईकोर्ट ने निलंबन आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगाते हुए राज्य सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए 10 दिन का समय दिया है।

आदेश को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की

16 जनवरी को आयुक्त महादेव कावरे ने डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम तुलसीदास मरकाम को निलंबित करने का आदेश जारी किया था। यह कार्रवाई उरमाल ओपेरा कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस और उससे जुड़े प्रशासनिक आचरण को लेकर की गई थी। निलंबन के तुरंत बाद यह मामला राजनीतिक बहस का विषय बन गया।

तुलसीदास मरकाम ने इस आदेश को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में उन्होंने कहा कि बिना उनका पक्ष सुने ही कार्रवाई कर दी गई, जबकि वे सीधे राज्य सरकार के अधीन अधिकारी हैं। उनके अनुसार, आयुक्त को इस तरह एकतरफा फैसला लेने का अधिकार नहीं है।

हाईकोर्ट का आदेश और राहत

हाईकोर्ट ने 29 जनवरी को मामले की सुनवाई करते हुए निलंबन आदेश पर अंतरिम राहत दे दी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार का पक्ष जानना जरूरी है। इसी के साथ सरकार को 10 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद तय की गई है।

राहत के बाद दफ्तर पहुंचने से बढ़ा विवाद

अंतरिम राहत मिलने के अगले ही दिन तुलसीदास मरकाम मैनपुर अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे और कुर्सी संभाली। इसके बाद उन्होंने आयुक्त और कलेक्टर को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा, जिसमें हाईकोर्ट में दायर याचिका क्रमांक और अंतरिम राहत की जानकारी दी गई।

यह पत्र कार्यालय की टेबल पर बैठकर लिखा गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों के मोबाइल स्टेटस में यह तस्वीर दिखाई देने लगी। यही नहीं, एसडीएम की वापसी को लेकर कुछ अधिकारियों और शुभचिंतकों ने फोटो और गानों के साथ पोस्ट डालते हुए “ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है” जैसे संदेश भी वायरल किए।

Read More : रायपुर में कारोबारी के घर पुलिस की रेड, लाखों का हुक्का पॉट, तंबाखू और गोगो बरामद


Related Articles