जेएस बिंद्रा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (PCCM) का पदभार ग्रहण कर लिया है। वे भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के 1996 बैच के अधिकारी हैं। बिंद्रा ने बी.टेक और एमबीए की डिग्री हासिल की है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले (अमेरिका) से मास्टर इन पब्लिक पॉलिसी भी किया है।
पदभार ग्रहण करने से पहले, बिंद्रा ने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे रेलवे बोर्ड में निदेशक और कार्यकारी निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उन्होंने कोयला मंत्रालय में निदेशक के रूप में भी कार्य किया है और एमसीएल के साथ एससीसीएल के निदेशक मंडल में भारत सरकार के नामित निदेशक रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने रांची मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के रूप में अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया था।
बिंद्रा को राष्ट्रीय पुरस्कार (रेल मंत्री पुरस्कार), महाप्रबंधक पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ परिवीक्षाधीन अधिकारी के लिए स्वर्ण पदक सहित कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापक अनुभव प्राप्त है। उन्होंने स्वीडन, चीन, जापान और सिंगापुर जैसे देशों का कार्य-अध्ययन किया है। इसके अलावा, उन्होंने फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और कजाखस्तान में आयोजित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बैठकों और सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
Read More : मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता, वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

