SIR पर सियासी घमासान: ‘राजधानी में 3 लाख मतदाताओं के नाम कटने की आशंका’, नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप

SIR पर सियासी घमासान: ‘राजधानी में 3 लाख मतदाताओं के नाम कटने की आशंका’, नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप

MP Latest News: भोपाल। मध्यप्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर कांग्रेस ने इसमें मतदाताओं के नाम काटे जाने की आशंका जताई है। उमंग सिंघार ने कहा है कि भोपाल में SIR के तहत 2.5 से 3 लाख मतदाताओं के नाम कट सकते हैं। उन्होंने इसे जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि यह भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बिना पारदर्शिता, बिना जवाबदेही और पर्याप्त सार्वजनिक सूचना के बगैर मतदाता सूची में इस तरह की छेड़छाड़ लोकतंत्र को कमजोर करती है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वो सड़क से सदन तक इस मुद्दे को उठाएंगे।

उमंग सिंघार ने SIR को लेकर किए सवाल

उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश में जारी SIR प्रक्रिया को फिर सवाल किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से उन्होंने कहा कि ‘भोपाल में SIR प्रक्रिया के तहत 2.5 से 3 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने की आशंका अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है।’ नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि नई मतदाता सूची के नामों में बड़े पैमाने पर छंटनी और परिवर्तन किए जा रहे हैं जिससे लाखों वैध मतदाता मताधिकार से वंचित हो सकते हैं।

कहा ‘सड़क से सदन तक करेंगे संघर्ष’

उन्होंने सवाल किया है कि किस आधार पर और किसके निर्देशों पर इतने बड़े पैमाने पर मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत का परिणाम है। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हर वैध मतदाता के अधिकार की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक सवाल उठाएगी। बता दें कि उमंग सिंघार ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि SIR की अंतिम मतदाता सूची जारी होने से पहले “साइलेंट डिलीशन” यानी बिना सूचना और आपत्ति के नाम हटाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आपत्ति भी दर्ज कराई थी।


Related Articles