दुर्ग जिले में ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत पुलिस ने मादक पदार्थ और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली, कुम्हारी और मोहन नगर थाना पुलिस की संयुक्त और अलग-अलग कार्रवाइयों में गांजा, अवैध शराब और प्रतिबंधित नशीली गोलियों की तस्करी का पर्दाफाश किया गया है।
इस दौरान कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
अभियान के अंतर्गत 29 जनवरी 2026 को सिटी कोतवाली दुर्ग और ACCU पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, शिवपारा के चंडी मंदिर के पीछे एक युवक अवैध रूप से गांजा बेच रहा था। पुलिस टीम ने सूचना की पुष्टि कर मौके पर घेराबंदी की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित ठाकुर (26 वर्ष), निवासी शिवपारा बताया। उसकी तलाशी लेने पर 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 85,000 रुपए है। पुलिस ने सुमित ठाकुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
शराब कारोबार पर कार्रवाई
अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 30 जनवरी 2026 को थाना कुम्हारी और ACCU पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कंडरका में भारत गैस के पीछे और डीएमसी कंपनी के पास दबिश दी गई।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डोमन साहू (30 वर्ष) के कब्जे से 40 पौवा और वीरू धीवर (22 वर्ष) के कब्जे से 40 पौवा शोले देशी मसाला शराब जब्त की। कुल 80 पौवा (14.400 बल्क लीटर) शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 8,000 रुपए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अलग-अलग अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
सब्जी मंडी के पास अल्प्राजोलम बेचता युवक गिरफ्तार
ऑपरेशन विश्वास के तहत मोहन नगर पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की। 30 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सब्जी मंडी के पास घेराबंदी कर नशीली गोलियां बेचते एक युवक को पकड़ा।
आरोपी ने अपना नाम नितेश यादव (20 वर्ष) निवासी शांति नगर दुर्ग बताया। तलाशी में उसके पास से अल्प्राजोलम की 13 पैकेट (कुल 195 टैबलेट) बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 78,000 रुपए है। साथ ही बिक्री की नगदी 500 रुपए भी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

