IND VS NZ Match Ticket Case: इंदौर। इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच के टिकटों की बिक्री का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। टिकट बिक्री में धांधली की शिकायत के बाद प्रशासन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को हुए मैच के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से की गई थी।

सुबह पांच बजे से वेबसाइट खोलकर बैठे अधिकांश प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी थी। पूर्व पार्षद संजय कटारिया ने टिकट बिक्री की शिकायत जन सुनवाई में की थी। आरोप लगाया गया है कि 27 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम के टिकट कैसे कुछ ही मिनट में बिक गए। इस मामले में एमपीसीए को तीन दिन में जवाब देना है।

एमपीसीए की प्रक्रिया पारदर्शी

इस बारे में एमपीसीए के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित ने बताया कि हमें प्रशासन से पत्र प्राप्त हुआ है, इस पर तीन दिन में स्पष्टीकरण देना है। जो भी जानकारी मांगी गई है, हम उपलब्ध कराएंगे क्योंकि यह हमारा दायित्व है। टिकट वितरण को लेकर एमपीसीए की प्रक्रिया बहुत पारदर्शी है। हम मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री करते हैं, जिससे पूरा रिकॉर्ड स्पष्ट होता है। इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई गई है।

डेढ़ हजार रुपये वाला टिकट आठ हजार रुपये तक में बिका

शहर में लंबे अंतराल के बाद मैच हुआ था और रविवार का दिन होने से उत्साह भी ज्यादा था। इस बीच टिकटों की जमकर कालाबाजारी हुई थी। डेढ़ हजार रुपये कीमत के टिकट पांच हजार से आठ हजार रुपये तक में ब्लैक में बिकने की शिकायत भी सामने आई थी। दो आरोपितों को पकड़ा भी गया था। कुछ वेबसाइट पर सामान्य से कई गुना महंगी कीमत पर टिकट बिक रहे थे जबकि आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट बिक्री पूरी हो चुकी थी।


Related Articles