स्नेहा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की बड़ी पहल, भिलाई में फ्री हेल्थ चेकअप और रक्तदान शिविर का आयोजन, मिलेगा हेलमेट

स्नेहा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की बड़ी पहल, भिलाई में फ्री हेल्थ चेकअप और रक्तदान शिविर का आयोजन, मिलेगा हेलमेट

भिलाई। आमजन के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्नेहा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, आंखों की जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 01 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

शिविर का आयोजन राम मंदिर के पास, मेन रोड, इन्द्रा पारा, भीलवाड़ा-03 में किया जाएगा। शिविर के दौरान नागरिकों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, आंखों की जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए जाएंगे। साथ ही अनुभवी एवं योग्य चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।

रक्तदान करने वाले नागरिकों के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ रक्तदान व्यवस्था की गई है। विशेष पहल के तहत सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रत्येक रक्तदाता को निःशुल्क हेलमेट भी प्रदान किया जाएगा। स्नेहा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस जनकल्याणकारी अभियान में सहभागिता निभाने की अपील की है।

Read More : धान खरीदी केंद्र पर किसानों का फूटा गुस्सा, हर 50 बोरी पर एक बोरी ज्यादा लेने का आरोप, वायरल हुआ वीडियो


Related Articles