रात को जंगल में वन अमले की दबिश, सागौन लट्ठे छोड़कर भागे तस्कर, चार साइकिल जब्त

रात को जंगल में वन अमले की दबिश, सागौन लट्ठे छोड़कर भागे तस्कर, चार साइकिल जब्त

बिलासपुर, भूपेन्द्र सिंह राठौर। छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर जिले के कोटा परियोजना मंडल क्षेत्र में सागौन तस्करी को नाकाम किया है। नियमित गश्त के दौरान वन अमले ने चार साइकिल और सागौन के लट्ठे जब्त किए हैं, जबकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

प्रबंध संचालक प्रेम कुमार के निर्देश पर राज्य के सभी परियोजना मंडलों में दिन-रात नियमित गश्त की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अभिषेक सिंह और मंडल प्रबंधक सत्यदेव शर्मा के मार्गदर्शन में कोटा परियोजना मंडल की टीम गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिलने पर रात करीब 8 बजे परिक्षेत्र कोटा के आरएफ 129 में दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान वन अपराधियों ने साइकिल और सागौन के लट्ठे वहीं छोड़ दिए और फरार हो गए। मौके से चार साइकिल और 11 नग सागौन लट्ठा जब्त किया गया, जिसकी कुल मात्रा 0.752 घन मीटर आंकी गई है। मामले में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जब्त सामग्री को प्रोजेक्ट डिपो कोटा भेज दिया गया है।इस अभियान का सफल संचालन परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी रवि कुमार जगत के नेतृत्व में किया गया। कार्रवाई में सहायक परियोजना क्षेत्रपाल देव सिंह भारद्वाज, चौकीदार नैन सिंह सहित परिक्षेत्र तेंदुआ और कोटा के वनकर्मी शामिल रहे।

Read More : बजट सत्र के शुभारंभ में राष्ट्रपति ने किया आत्मनिर्भर हो रहे छत्तीसगढ़ का उल्लेख, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की भाषण की प्रशंसा


Related Articles