Chhattisgarh News: नई दिल्ली। बजट सत्र के शुभारंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में तीन बार छत्तीसगढ़ का उल्लेख किया है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा प्रदेश व हम छत्तीसगढ़ वासियों का सौभाग्य है कि राष्ट्रपति महोदय ने विशेष रूप से अपने अभिभाषण में छत्तीसगढ़ को महत्व दिया है।
राष्ट्रपति ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के ख़ात्मे की विशेष सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ में 2000 नक्सलियों के समर्पण का उल्लेख किया। इसके अलावा पंडुम कैफ़े,बस्तर ओलंपिक सहित स्वतंत्रता संग्राम में जनजातियों की भूमिका पर केंद्रित नवनिर्मित म्यूजियम का भी उल्लेख किया है।
बस्तर क्षेत्र में सुदूर इलाके में पहली बार बस चलने का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति महोदया ने मध्य भारत में जारी निरंतर सिक्योरिटी गतिविधियों की प्रशंसा की। पूरे छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के व्यापक जनहित कार्यों का उल्लेख करने के लिए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रपति महोदय के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

