कार से स्टंट करने वाले 2 युवक को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी की जब्त, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

कार से स्टंट करने वाले 2 युवक को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी की जब्त, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

बिलासपुर में कार और बाइक पर खतरनाक स्टंटबाजी कर वीडियो वायरल करने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। गणतंत्र दिवस के दिन गांधी चौक रोड पर कार की खिड़की पर बैठकर खतरनाक स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली टीआई देवेश सिंह ठाकुर के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों युवक छात्र हैं। उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जा रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सफेद रंग की कार ( CG12BT1243) में सवार युवक सार्वजनिक मार्ग पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे।

जानलेवा स्टंट करने वाले युवक गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया। मानव जीवन को खतरे में डालने वाले दो युवकों वंश सक्तेल और कुनाल साहू को गिरफ्तार किया गया। शाहरूख ईरानी को भी गिरफ्तार किया गया है। ये लोग कार की खिड़कियों पर बैठकर जानलेवा स्टंट कर रहे थे, जबकि वाहन को हर्ष वर्धन सिंह लापरवाही और जोखिमपूर्ण तरीके से चला जा रहा था।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल, कार जब्त

पुलिस ने बताया कि कथित स्टंटबाजी का यह वीडियो वंश सक्तेल ने इंस्टाग्राम पर वायरल किया था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 3(5) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत अपराध दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है।

ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू

स्टंटबाजी करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। इसके साथ ही, वाहन चालक हर्ष वर्धन सिंह के ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Read More : मुंगेली के BJYM जिलाध्यक्ष की दबंगई, मां का इलाज कराने पहुंचा अस्पताल, इंजेक्शन और दवा देने के नाम पर डॉक्टर को धमकाया


Related Articles