शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर बेहोश हुए डीएड अभ्यर्थी, नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर बेहोश हुए डीएड अभ्यर्थी, नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

शिक्षक भर्ती- 2023 में सहायक शिक्षक के खाली पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे डीएड-बीएड संघ के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे 2 डीएड अभ्यर्थियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े।

मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बेहोश हुए अभ्यर्थियों की पहचान मृगेंद्र राजवाड़े और हलधर राम के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, डीएड-बीएड संघ के अभ्यर्थी 24 दिसंबर से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक भर्ती 2023 में सहायक शिक्षक के सैकड़ों पद खाली हैं, लेकिन अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इसी मांग को लेकर पहले उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन किया और अब मौन व्रत पर बैठे हुए हैं।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने भी शिक्षा विभाग से हस्तक्षेप की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि याचिका क्रमांक WPS 3052/2025, 3999/2025 और 3946/2025 में हाईकोर्ट ने 26 सितंबर 2025 को सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

विधानसभा में भी उठ चुका है मामला

17 दिसंबर को विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक रिकेश सेन ने शिक्षा मंत्री से पूछा था कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बाद कितने बीएड सहायक शिक्षकों को हटाया गया और उनके स्थान पर कितने डीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई।

इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया था कि 2621 बीएड सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। इनमें से 1319 पदों पर डीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि 1302 पद अब भी रिक्त हैं। हालांकि, इन पदों पर भर्ती की समय-सीमा को लेकर मंत्री स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।

1:3 के अनुपात में भर्ती की मांग

शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट डीएड अभ्यर्थी 24 दिसंबर से रायपुर के तूता धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने मांग की है कि हाईकोर्ट के आदेशों का तत्काल पालन किया जाए।

इसके अलावा शिक्षक भर्ती 2023 के सभी 2300 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए। 1:3 के अनुपात में भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। इधर, अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Read More : रायपुर में गांजा सामग्री बेचने वालों पर पुलिस का एक्शन, 2 लाख के रोलिंग पेपर जब्त, 9 दुकानें सील


Related Articles