Durg News: ग्राम झीट में दो दिवसीय श्रीरामचरित मानस यज्ञ एवं मंडई मिलन समारोह का भव्य आयोजन, देखें कार्यक्रम की पूरी जानकारी

Durg News: ग्राम झीट में दो दिवसीय श्रीरामचरित मानस यज्ञ एवं मंडई मिलन समारोह का भव्य आयोजन, देखें कार्यक्रम की पूरी जानकारी

Chhattisgarh Durg News: दुर्ग। परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से ग्राम झीट की पावन धरा पर श्रीरामकथा की अमृतगाथा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से दो दिवसीय श्रीरामचरित मानस यज्ञ, प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ग्राम पंचायत झीट एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ 31 जनवरी 2026, शनिवार को सुबह 9 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया जाएगा। वहीं 1 फरवरी 2026, रविवार को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित होगा। इसके पश्चात 2 फरवरी 2026, सोमवार को मंडई मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

अलका चंद्राकर की प्रस्तुति

सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत 2 फरवरी 2026 की रात्रि को छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक कलाकार अलका चंद्राकर द्वारा “फुलवारी” लोक कला मंच की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी, जो आयोजन का विशेष आकर्षण रहेगी।

मुख्य अतिथि

प्रथम दिवस (31 जनवरी) के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेखा अरविन्द जोशी (जनपद सदस्य) उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपेन्द्र (राजू) साहू (सरपंच, ग्राम पंचायत झीट) करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में भारती दुबे, टीका राम साहू, रामबाई गजानंद सिन्हा एवं श्री सूरज जैन शामिल होंगे।

द्वितीय दिवस (1 फरवरी) को समापन समारोह के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक, पाटन) रहेंगे। इस अवसर पर भी अध्यक्षता रूपेन्द्र (राजू) साहू करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मोहन लाल साहू एवं रमेश कौशिक उपस्थित रहेंगे।

मंडई मिलन समारोह (2 फरवरी) के मुख्य अतिथि विजय बघेल (सांसद, दुर्ग लोकसभा) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कौशिक जी (जिला अध्यक्ष, भाजपा दुर्ग) करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में कीर्ती नायक (अध्यक्ष, जनपद पंचायत पाटन), नीलम राजेश चंद्राकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म, संस्कृति और लोककला से जुड़े इस महाआयोजन को सफल बनाने की अपील की है।


Related Articles