Gold-Silver Rate: सोने-चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी, खरीदने से पहले जानें 28 जनवरी का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Rate: सोने-चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी, खरीदने से पहले जानें 28 जनवरी का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Rate Today: नई दिल्ली। फरवरी महीने के आगमन से पहले सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह सोने की कीमतों में ₹3200 प्रति दस ग्राम का उछाल आया है, वहीं चांदी के भाव में ₹10,000 प्रति किग्रा की बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार शाम (27 जनवरी 2026) को 24 कैरेट का भाव ₹1,62, 100 और चांदी का भाव ₹3,70,000 (प्रति किग्रा) पर बंद हुआ था।

अगर आप 28 जनवरी 2026 को सोना या चांदी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो पहले 18, 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव जान लीजिए। भारतीय सराफा बाजार (व्यापारियों द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार) द्वारा जारी कीमतों के अनुसार, आज 22 कैरेट सोने के दाम ₹1,51,550, 24 कैरेट का भाव ₹1,65,300 और 18 कैरेट सोने का रेट ₹1,24,030 चल रहे हैं। चांदी ₹3,80,000 (प्रति किग्रा) दर्ज हुई।

प्रमुख शहरों का चांदी (Silver Rate Today) का भाव

  • 10 ग्राम: ₹3,800
  • 100 ग्राम: ₹38,000
  • ₹3,80,000 (प्रति किग्रा): दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, कोलकाता, भोपाल और इंदौर ।
  • ₹4,00,000 (प्रति किग्रा): चेन्नई, मदुरै, हैदराबाद, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और केरल। (दक्षिण भारत के राज्यों के भाव में मेकिंग चार्ज, डीलर प्रीमियम/स्थानीय शुल्क, परिवहन लागत और मांग के चलते कीमतों में बढ़त बनी है।)

18 कैरेट (18K) सोने का भाव (10 ग्राम )

  • मेरठ, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़: ₹1,24,030
  • ​इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद: ₹1,23,930
  • ​मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु: ₹1,23,880
  • ​चेन्नई, कोयंबटूर: ₹1,27,850

22 कैरेट (22K) सोने का भाव (10 ग्राम)

  • ​मेरठ, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़: ₹1,51,550
  • ​इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद: ₹1,51,450
  • ​मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु: ₹1,51,400
  • ​चेन्नई, कोयंबटूर: ₹1,53,330

24 कैरेट (24K) सोने का भाव (10 ग्राम)

  • मेरठ, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़: ₹1,65,300
  • ​इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद: ₹1,65,200
  • ​मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु: ₹1,65,170
  • ​चेन्नई, कोयंबटूर: ₹1,67,340 (दक्षिण भारत के कुछ शहरों में स्थानीय प्रीमियम/मेकिंग/डीलर मार्जिन के कारण अंतर)

सोने-चांदी के भाव में बदलाव के कारण

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर में उतार-चढ़ाव, वैश्विक मांग, भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और ब्याज दरें और शेयर बाजार का प्रदर्शन सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित करते हैं।
  • भारतीय बाजार और स्थानीय कारक, भारत जैसे देशों में आयात शुल्क और अन्य कर, घरेलू दामों पर USD-INR, आयात शुल्क, जीएसटी/टीसीएस, लोकल मेकिंग चार्ज, देश की महंगाई दर और त्योहार और शादियों का सीजन भी कीमतों पर असर डालते हैं।

Related Articles