जर्वे, पलारी। स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ जर्वे को मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पलारी द्वारा 11,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई। यह राशि चेक के माध्यम से समाज के राजप्रधान रामखिलावन वर्मा एवं राज कार्यकारणी सदस्यों द्वारा विद्यालय को सौंपा गया। विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उप राजप्रधान डॉ. डाकेश्वर वर्मा, कोषाध्यक्ष मंतराम वर्मा, उप कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा, सलाहकार भगत राम वर्मा एवं प्रधानाचार्य टिकेश्वरी वर्मा समेत शिक्षक और छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम में मनवा कुर्मी समाज के स्वजातीय गण, ग्राम जर्वे के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज ने शिक्षा के प्रति अपने योगदान और सहयोग का संदेश दिया। स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ की टीम ने समाज के सदस्यों के इस सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की पहल विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहित करती है।

